हिमाचल के तीन जिलों में फ्लैश फ्लड का अलर्ट 

हिमाचल के तीन जिलों में फ्लैश फ्लड का अलर्ट 

बाघल टाइम्स 

शिमला ब्यूरो  (5 जुलाई) हिमाचल में मानसून आगामी 24 घंटे में बड़ी करवट बदल सकता है। मौसम विभाग ने 48 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान प्रदेश भर में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।

ऑरेंज अलर्ट का सबसे ज्यादा असर शिमला, सोलन, सिरमौर, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में देखने को मिलेगा

मौसम विभाग ने सभी सात जिलों में प्रशासन को अलर्ट रहने की सलाह दी है। इनमें से मंडी, शिमला और सिरमौर में बादल फटने की घटनाएं होने की भी संभावना जताई गई है।

यहां ज्यादातर हिस्सों में गरज के साथ तेज बारिश होने और नदी-नालों के उफान पर आने की संभावना जताई है। बारिश की वजह से सडक़, बिजली और पेयजल योजनाएं प्रभावित हो सकती हैं। मौसम विभाग ने जिला प्रशासन और विभागों को अलर्ट रहने की सलाह दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media
error: Content is protected !!