640अंक लेकर यशिका ठाकुर ने की नीट की परीक्षा पास,परिवार को मिल रही ढेरों बधाइयां

640अंक लेकर यशिका ठाकुर ने की नीट की परीक्षा पास,परिवार को मिल रही ढेरों बधाइयां

बाघल टाइम्स

अर्की (सोलन) हाल ही में घोषित नीट के परीक्षा परिणाम अर्की उपमण्डल के कजियारा (दानोघाट) की बेटी यशिका ठाकुर ने अपना लोहा मनवाते हुए नीट की परीक्षा उत्तीर्ण कर परिवार व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। यशिका ने कुल 720 अंको में से 640अंक लेकर यह परीक्षा पास कर डाक्टर बनने के अपने सपने को पूरा करने के लिए कदम बढ़ा दिया है। 

 

गौर रहे कि यशिका ने अपनी आठवीं कक्षा तक की पढ़ाई बी एल स्कूल कुनिहार से व 12 वीं कक्षा तक की पढ़ाई जवाहर नवोदय विद्यालय कुनिहार से की है।यशिका के दादा चेतराम,दादी लीला देवी, पिता रविंद्र सिंह ठाकुर,माता मीना ठाकुर ,बहन गुंजन व भाई वंश ठाकुर सहित पूरा परिवार यशिका की इस उपलब्धि से बहुत खुश है और उन्हें लोगो की ढेरो बधाइयां मिल रही है। 

 

यशिका की माता मीना ठाकुर राजकीय छात्रा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार में अध्यापिका के पद पर कार्यरत है उन्होंने बताया कि उन्हेअपनी बेटी पर नाज है जिसने अपनी कड़ी मेहनत से इस उपलब्धि को हासिल किया है। 

 

उधर यशिका ने इस उपलब्धि के लिए अपनें माता पिता को श्रेय देते हुए कहा कि मेरी मेहनत के साथ सबसे बड़ा योगदान मेरे परिवार का रहा यशिका ने कहा कि बचपन से ही मेरा सपना डाक्टर बनकर लोगों की सेवा करने का है जो अब माता पिता के आशीर्वाद से जरूर पूरा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media
error: Content is protected !!