अर्की के कार्तिकेय शर्मा को मिला एचएएस कैडर हिप्र प्रशासनिक संयुक्त परीक्षा का परिणाम हुआ घोषित
बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (18 मई) राज्य लोकसेवा आयोग ने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक संयुक्त परीक्षा 2021 का परिणाम घोषित कर दिया है। जिला सोलन के नगर पंचायत अर्की से संबंध रखने वाले कार्तिकेय शर्मा ने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक संयुक्त परीक्षा 2021 में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। और उन्हे एचएएस का कैडर मिला है।
बता दें कार्तिकेय शर्मा गोपाल शर्मा के सुपुत्र हैं। वह प्रदेश के मुख्यमन्त्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के ओएसडी हैं।
वहीं सूचना मिलते ही क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
उधर कार्तिकेय शर्मा ने इस सफलता के लिए अपने परिजनों को श्रेय दिया है।
