
अग्निवीर भर्ती की सामान्य प्रवेश परीक्षा के बाद किस माह में होगा अब ग्राउंड टेस्ट जानने के लिए पड़े पूरी खबर
बाघल टाइम्स नेटवर्क

अग्निवीर सामान्य ड्यूटी श्रेणी के लिए कंप्यूटराज्ड ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा 17 अप्रैल से देश भर में 176 स्थानों पर हुई। सेना भर्ती कार्यालय शिमला की ओर से कर्नल शलव सनवाल ने बताया कि शिमला और सोलन परीक्षा केंद्रो में शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर साहित चार जिलों के उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया।

शिमला में यह परीक्षा एचपी कॉलेज ऑफ एजूकेशन शिमला और सोलन में ग्रीन हिल्स इंजीनियरिंग कॉलेज में 26 अप्रैल तक हुई।
उन्होंने बताया कि नई भर्ती प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी की जाएगी। पहले चरण में सभी उम्मीदवार जिन्होंने ऑनलाइन पंजीकरण और आवेदन किया है उन्हें ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा से गुजरना होगा, जो वर्तमान में पूरे देश में स्थित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर हो रही है।
सनवाल ने कहा कि दूसरे चरण में चुने गए उम्मीदवारों को संबंधित सेना भर्ती कार्यालयों की ओर से निर्धारित स्थानों पर विभिन्न चरणों में जून से भर्ती रैलियों के लिए बुलाया जाएगा।