
दिग्गल के चिल्लड पंचायत में मनाई अंबेडकर जयंती
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (14 अप्रैल) भाजपा अर्की मण्डल द्वारा डॉ0 भीमराव अंबेडकर जयंती दिग्गल के चिल्लड पंचायत में मनाई गई। इस अवसर पर बाबा साहब की जीवनी पर प्रकाश डाला गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार उपाध्याय ने की उन्होंने समाज को संगठित करने की बात कही। और कहा कि हम सभी को समाजीक कुरीतियों को दूर करते हुए समाज का विकास करना चाहिए।

इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी व भाजपा मण्डल अर्की के माहमंत्री यशपाल कश्यप, भगत सिंह वहलवाल, राजकुमार शर्मा, पंचायत प्रधान मदन चंदेल व मनलोग कला पंचायत प्रधान अमर सिंह नेगी, विनोद सोनी, रामस्वरूप वर्मा, देवेंद्र राणा, सुंदर राम, नीकु राम, कौशल्या देवी, सर्वजीत सहित काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया।