विकास खंड कुनिहार की 10 नई पंचायतों को भूमि आबंटन के लिए सरकार को सौंपा ज्ञापन।
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (10 अप्रैल) विकास खंड कुनिहार के अंतर्गत कुल 56 पंचायतें है जिनमें से 10 पंचायतों का भवन निर्माण अभी तक नहीं हुआ है। ये पंचायते अभी तक किराये के भवन में चल रही है, जिससे स्थानीय जनता को बहुत असुविधा व परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह मुद्दा विकास खंड कुनिहार के प्रधान-उप प्रधान परिषद के अध्यक्ष रूप सिंह ठाकुर द्वारा प्रदेश की सुक्खू सरकार में पंचायती राज मंत्री अनिरूद्ध सिंह के समक्ष एक जनहित ज्ञापन देकर उठाया है।


उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से मौजूदा सरकार को यह बताने का प्रयास किया है कि भूमि स्थानांतरण को लेकर वन विभाग व राजस्व विभाग कोई निर्णय नहीं कर पा रहा है जिसके कारण पंचायत प्रतिनीधियों को बार-बार संबधित विभाग के सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ रहे है।
सरकारी भूमि का आबंटन न होने के कारण पंचायत प्रतिनीधियों को पंचायत भवन निर्माण, सामुदायिक भवन निर्माण, आंगनबाडी़ केंद्र, गांव की संपर्क सड़कें व रास्तें आदि का निर्माण करने में जटिल समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जन प्रतिनीधि विकास कार्यों के लिए प्राप्त राशि को समय सीमा के अंदर खर्च करने में असमर्थ हैं।
रूप सिंह ठाकुर ने सुक्खू सरकार से आग्रह किया है कि सरकार जनहित में भूमि स्थानांतरण के लिए एक स्थाई नीति बनाये तथा वन विभाग व राजस्व विभाग में भूमि स्थानांतरण से संबधित पुरानी लंबित पडी़ फाईलों को शीघ्र निपटारे के लिए आदेश जारी करें, जिससे जनप्रतिनीधियों व जनता को और समस्याओं का सामना न करना पडे़।