बाघल टाइम्स नेटवर्क
10 अप्रैल/ रविवार मध्य रात करीब 2 बजे कुल्लू के नगर पंचायत बंजार के पुराने बस अड्डे में भीषण आग लग गई।
भड़की आग से 9 दुकानों के साथ चार रिहायशी मकान जल कर राख हो गये जानकारी अनुसार देर रात आग पर काबू पा लिया गया ।

उधर आग लगने से सूचना मिलते ही विधयाक सुरेंद्र शौरी और डीसी कुल्लू सहित प्रशासनिक अमला भी मध्य रात्रि बंजार पहुंचा। उन्होंने कहा कि अग्निकांड में करोड़ों का नुकसान हुआ है और इसका आकलन किया जा रहा है।
