बाघल टाइम्स
बिलासपुर ब्यूरो (09 अप्रैल) किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर रविवार तड़के गरामौड़ा के पास एक निजी बस ने ट्रक में टक्कर मार दी। हादसे में दो सवार घायल हो गए। इनमें से एक युवक को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि बस में सवार अन्य 45 यात्री बाल-बाल बच गए।
हादसे में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के पश्चात हाईवे पर लंबा जाम भी लग गया। इस दौरान मौके पर पहुंची स्वारघाट पुलिस ने क्रेन से बस को सड़क से हटाकर जाम को खुलवाया और हादसे के संबंध में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी राजकुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
