दाड़लाघाट मे स्कूल चौकीदार को जड़ा कुंडा, नकदी चुरा कर चोर फरार
बाघल टाइम्स
दाड़लाघाट ब्यूरो (02 मार्च) पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंतर्गत रा0व0मा0 पाठशाला दाड़लाघाट से नकदी चोरी होने की शिकायत दी गई है पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शूरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रा0व0मा0 पाठशाला दाड़लाघाट के प्रधानाचार्य राजीव गौतम ने लिखी शिकायत मे बताया है कि 28 फरवरी की रात पाठशाला के अधीक्षक कार्यालय तथा प्रधानाचार्य कार्यालय के कुण्डें तोड़े गये और पाठशाला में कार्यरत चौकीदार जीतराम का दरवाज़ बाहर से बंद कर दिया। इसके पश्चात अधीक्षक कार्यालय में वरिष्ठ सहायक तथा अधीक्षक की अलमारी तोड़ी गई। वरिष्ठ सहायक की अलमारी में करीब 53567/- रुपये जो फीस से इक्कठे पैसे रखे गये थे , चोर उठाकर ले गये।

इसके अलावा पाठशाला में लगे एक सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ दिया तथा अन्य तारेे भी काट दी गई ।
डीएसपी संदीप शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।