दाड़लाघाट में अंबुजा प्रबन्धन और ऑप्रेटरों की बैठक बेनतीजा, कल फिर बुलाई बैठक।
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (8 फरवरी) बुधवार को अबुजा प्रबन्धन और ट्रक ऑप्रेटरों के बीच दो बार आयोजित की गई बैठक बेनतीजा रही। पहली बैठक करीब 11 बजे से शुरू हुई जो दोपहर डेढ़ बजे तक चली।
इसके पश्चात दूसरी बार बैठक करीब चार बजे शुरू हुई जो शाम करीब साढे 6 बजे तक चली लेकिन दोनों दौर की बैठक बेनतीजा रही। अब (कल) वीरवार 09 फरवरी को फिर से कोर कमेटी के साथ बैठक होगी।

