दाड़लाघाट में ऑपरेटरों ने दिन को दी गिरफ्तारियां, तो रात को लिकाला मशाल जलूस।
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (01 फ़रवरी) दाड़लाघाट के ट्रक ऑपरेटरों ने बुधवार शाम अंबुजा चौक से बस अड्डे तक मशाल जुलूस निकाला इससे पूर्व दोपहर बाद ऑपरेटरों ने प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान 41 ट्रक ऑपरेटरों ने अपनी गिरफ्तारियां भी दी। ऑप्रेटरों का कहना है कि सोमेंट उद्योग की तालेबन्दि को लेकर डेड माह से ज्यादा का समय हो चुका है। और अब उनके सब्र का बांध भी टूट रहा है।बता दें ऑप्रेटरों ने 4 फ़रवरी को दो घंटे के चक्का जाम की भी चुनौती भी दी है।
