भूषण ज्वेलर्स ने खुशियों की दिवाली ऑफर स्कीम में ग्राहकों को आकर्षक उपहार किये भेंट

भूषण ज्वेलर्स ने खुशियों की दिवाली ऑफर स्कीम में ग्राहकों को आकर्षक उपहार किये भेंट

बाघल टाइम्स 

सोलन ब्यूरो (16 दिसंबर) प्रदेश के प्रतिष्ठित भूषण ज्वेलर्स द्वारा गुरुवार को खुशियों की दिवाली ऑफर स्कीम का समापन किया गया। इस दौरान उपमंडल अधिकारी कुपवी नारायण सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान भूषण ज्वेलर्स ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। भूषण ज्वेलर्स द्वारा 100 इनाम के कूपन के माध्यम से निकाले गए, जिसमें ग्राहकों को विभिन्न पुरस्कार वितरित किए गए। 

इस दौरान बंधन एग्रो सोलन -0351 ने एक्सप्रेसो कार जीती जबकि सीमा वालिया – 14396 ने कपल रिंग (डायमंड) व राकेश कुमार 18085 आईफोन 13 जीता, कूपन नंबर 7874 पूर्वी ने लैपटॉप, कूपन नंबर 11386 क्रियांश नेगी ने स्मार्ट टीवी 32 इंच जीता। इसके अलावा कूपन नंबर 10976 पूजा मदान, 3539 अजित सिंह, 5625 शिखा, 14142 कांता व 19632 अक्षित ने ट्रॉली बैग जीता। गौरतलब रहे कि भूषण ज्वेलर्स के शोरूम में सोने-चांदी और डायमंड आभूषणों की विस्तृत रेंज उपलब्ध है। 

 

इसके अतिरिक्त चांदी के आभूषणों में बैंकॉक की ज्वेलरी, टरकीयन व इटालियन चेन की विभिन्न किस्में भी ग्राहकों को लुभा रही हैं। इस दौरान कुलभूषण गुप्ता ने कार्यक्रम में आने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया वह भूषण ज्वैलर पर यूं ही विश्वास बनाए रखने के लिए सभी से आग्रह भी किया। कार्यक्रम का मंच संचालन एंकर रोहित ने किया व खूब तालियां बटोरी। इस दौरान विनय गुप्ता, संजीव गुप्ता, राजीव गुप्ता, रुचि गुप्ता, रीमा गुप्ता सीमा गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!