रावमा पाठशाला धुंदन में विजय दिवस पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन 

रावमा पाठशाला धुंदन में विजय दिवस पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन 

बाघल टाइम्स

अर्की ब्यूरो (16 दिसंबर) शुक्रवार को विजय दिवस के मौके पर राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुंदन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता विद्यालय प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने की। 

जानकारी देते हुए वाणिज्य प्रवक्ता नरेंद्र कपिला ने बताया कि स्थानीय पूर्व सैनिकों के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया तथा बच्चों को 1971 मे भारत पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध के बारे में जानकारी दी गई।

 

इस मौके पर पूर्व सैनिक लाल सिंह पंवर ने युद्ध की स्मृतियां सांझा की तथा कुछ रोचक किस्से भी सुनाए। उन्होंने बताया कि इस युद्ध में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 93 हज़ार सैनिकों को बंदी बनाया था। और यह भारतीय सेना के अदम्य साहस की परिचायक लड़ाई थी। जिसके पश्चात इस दिवस को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है । उन्होंने बच्चों को भारतीय सेना से सबक लेते हुए अपने काम के प्रति निष्ठा तथा लगन से मेहनत करते हुए पढ़ाई पर ध्यान देने की बात कही। 

 

 

 

इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय परिवार को 11 सौ रुपए की राशि भेंट की। वहीं विद्यालय परिवार ने इस सहयोग के लिए धन्यवाद उनका धन्यवाद किया तथा उन्हे स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। 

 

प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने कहा कि 16 दिसंबर को हर साल विजय दिवस के तौर पर मनाया जाता है। इस दिन 1971 में भारत ने पाकिस्तान को जंग में हराया था। इसी ऐतिहासिक जीत का जश्न हर साल मनाया जाता है।

 

इस मौके पर पूर्व सैनिक ,रोशन लाल ठाकुर तथा अमर सिंह वर्मा को भी स्मृति चिन्ह देकर उन्हे सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी अध्यापक तथा कर्मचारी वर्ग भी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!