बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (14 दिसंबर) मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के तीसरे दिन तक भी मंत्रियों पर फैसला नहीं हो पाया , ऐसे में सरकारी कामकाज को चलाने के लिए मुख्यमन्त्री तथा उप मुख्यमंत्री को पोर्टफोलियो का आवंटन हो गया। मुख्य सचिव आरडी धीमान ने इस संबंध में मंगलवार देर रात को अधिसूचना जारी कर दी गई है।
मुख्यमंत्री ने अपने पास पांच विभाग रखे हैं, जबकि उपमुख्यमंत्री को तीन विभाग दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू वित्त, सामान्य प्रशासन, गृह, योजना और कार्मिक विभाग जिम्मा रहेगा जबकि उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री को जलशक्ति विभाग, परिवहन और भाषा कला एवं संस्कृति विभाग दिए गए हैं।
वहीं जब तक बाकी मंत्रियों की नियुक्तियां नहीं हो जाती हैं, तब तक मुख्यमंत्री इनके अलावा अन्य सभी विभागों को देखेंगे।