बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (12 दिसम्बर) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र अर्की के छात्रों ने जिला सोलन का प्रतिनिधित्व करते हुए
जिला कुल्लू में आयोजित राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में एकांकी में प्रथम स्थान प्राप्त किया ।इस उपलक्ष्य में प्रधानाचार्य मोनिका वर्मा द्वारा बच्चों को सम्मानित किया गया तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
अध्यापक मनीष कमल का लगातार छटा पुरस्कार
बता दें उक्त विद्यालय के अध्यापक मनीष कमल की अगुवाई में इससे पहले भी पांच विभिन्न विद्यालयों में एकांकी प्रतियोगिता का प्रतिनिधित्व करते हुए राज्य स्तरीय पुरुस्कार प्राप्त किये हैं।
जिसमें रावमा विद्यालय ममलीग , रावमा विद्यालय घनागुघाट, रावमा कन्या विद्यालय अर्की, रावमा विद्यालय सधवां (कांगड़ा) , और रावमा विद्यालय बोहली, शामिल है। एकांकी में बच्चों का मार्गदर्शन करने पर अध्यापक मनीष कमल का भी धन्यवाद किया गया तथा उन्हे बधाई दी। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।