बाघल टाइम्स नेटवर्क
चुनाव आचार संहिता समाप्त हो जाने के बाद अब लोग अपने लाइसेंसी हथियार संबंधित थाना या चौकी से ले सकते हैं।
बता दें चुनावों के दौरान लोगों की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश पर जिला व पुलिस प्रशासन हर चुनावों में लाइसेंस धारकों के हथियारों को जमा करवा लेता है। इसके तहत लाइसेंस धारकों ने पुलिस थानों के मालखाने, हथियार डीलरों के पास हथियारों को जमा कराया था। चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के साथ ही लोगों को उनके लाइसेंसी हथियार वापस मिलना शुरू हो गए हैं।
