बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (06 नवम्बर)राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छात्र अर्की ने राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में प्रदेश भर में पहला स्थान प्राप्त किया है । जानकारी देते हुए विद्यालय के वाइस प्रिंसिपल मुनिष कमल ने बताया कि कुल्लु के देव सदन में आयोजित प्रदेश स्तरीय वन एक्ट प्ले प्रतियोगिता में सोलन जिला का प्रतिनिधित्व करते हुए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छात्र के बच्चों द्वारा उत्कृष्ट प्रस्तुति देते हुए प्रदेश भर में पहला स्थान प्राप्त किया है।
उन्होंने बताया कि भगत सिंह के जीवन से प्रभावित, दीपक नाम के एक अध्यापक के किरदार पर आधारित इस एक्ट को दर्शाया गया। इस एक्ट में विद्यालय के 10 छात्रों ने भाग लिया। जिसमें अध्यापक दीपक का किरदार केशव चतुर्वेदी ने, और यशराज शर्मा ने उसके पिता तथा जल्लाद के रूप में जतिन भारद्वाज ने भूमिका निभाई। इसके अलावा जेलर, पूर्व गुप्ता, आशीष ने पिंकी तथा भगत सिंह की भूमिका सारांश ने निभाई।
इसके अलावा अखिल और नीरज हवलदार धीरज ने मंत्री का किरदार तथा उदित ने एक्ट में संगीत दिया। उन्होंने बताया कि देव सदन कुल्लू में जैसे ही छात्रों ने प्ले एक्ट समाप्त किया पूरा सदन तालियों से गूंज गया।

विद्यालय प्रधानाचार्य मोनिका वर्मा ने छात्रों व उनके साथ शामिल अध्यापकों को बधाई दी है तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है ।
