पिकप की टक्कर से युवक हुआ जख्मी ,मामला दर्ज
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (04 दिसंबर) पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत तेज रफ्तारी से वाहन चलाने के कारण एक व्यक्ति को घायल करने का मामला दर्ज हुआ है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मोक्ष भारद्वाज पुत्र तेजेश्वर शर्मा गांव दधोगी डा0 शालाघाट(अर्की) पुलिस को लिखी शिकायत में बताया कि वह अपने दोस्त के साथ शालाघाट से दधोगी लिंक रोड़ पर दौड़ लगा रहा था तो दधोगी स्कूल के शमशान घाट के पास शालाघाट की तरफ से एक गाड़ी पिकअप नम्बर HP62A 3235 जिसे चालक नरेन्द्र कुमार चला रहा था जो तेज रफ्तार से इसकी तरफ आई और इसे टक्कर मारकर सड़क पर गिरा दिया जिस कारण इसके टांग में घुटने के पास गम्भीर चोट आई है और घूटना टुट गया है।

मामले की पुष्टि करते हुए डी एस पी संदीप शर्मा ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
