मतगणना वाले स्कूल और कॉलेजों में आठ दिसंबर को रहेगा अवकाश
बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (02 नवम्बर) हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना वाले स्कूल और कॉलेजों में आठ दिसंबर को अवकाश रहेगा। उच्च शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला उपायुक्तों को जरूरत के अनुसार ऐसे स्कूलों को बंद रखने का फैसला लेने के लिए अधिकृत किया है।
बता दें बीते 12 नवम्बर को हिमाचल प्रदेश की 68 विधान सभा क्षेत्र में चुनाव हुए थे जिसकी 8 दिसंबर को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। इस बावत राज्य निर्वाचन विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। केंद्रीय पुलिस बल और हिमाचल पुलिस की कड़ी सुरक्षा की बीच मतगणना होगी। निर्वाचन विभाग की ओर से हर मतगणना टेबल पर 50 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किये गए हैं।
