प्राथमिक कृषि सहकारी सभाओं के कम्प्युटरीकरण का सशक्तिकरण अहम कदम: ज़फ्फर इकबाल

प्राथमिक कृषि सहकारी सभाओं के कम्प्युटरीकरण का सशक्तिकरण अहम कदम: ज़फ्फर इकबाल

बाघल टाइम्स

सोलन ब्यूरो (02 दिसंबर) शुक्रवार को जोगिन्द्रा केन्द्रीय सहकारी सीमित सोलन द्वारा माननीय अतिरिक्त उपायुक्त सोलन ज़फ्फर इकबाल (I.A.S) की अध्यक्षता में सहकारी सभाओं का कम्प्युटरीकरण करने के लिए गठित जिला सतरीय कार्यान्वन एवं निगरानी समिति की बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड सोलन अशोक चौहान , सहायक पंजीयक सहकारी सभायें सोलन गौरव चौहान , सहायक महाप्रबंधक जोगिन्द्रा बैंक , रामपाल कालिया तथा प्राथमिक कृषि सहकारी सभा हिन्नर , मझगांव , उचागाँव तथा जगजीत नगर सचिवों सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

 

इस परियोजना के तहत पूरे देश की 63 हज़ार प्राथमिक कृषि सहकारी सभाओं का चरणबद्ध रूप में कम्प्युटरीकरण किया जायेगा और सभाओं को तकनीकी रूप से मजबूत किया जायेगा। जिसके पश्चात ग्राहकों को आधुनिक सुविधाएँ प्रदान की जा सकेंगी | 

 

बैठक में प्रथम जिला सतरीय कार्यान्वन एवं निगरानी समिति द्वारा सोलन जिले की 169 पंजीकृत प्राथमिक कृषि सहकारी सभाओं में से 83 प्राथमिक कृषि सहकारी सभाओं का पात्रता के आधार पर चयन किया गया | इसके अलावा शेष योग्य प्राथमिक कृषि सहकारी सभाओं का चयन आगामी जिला सतरीय कार्यान्वन एवं निगरानी समिति की बैठक में लिया जाएगा ।

 

अतिरिक्त उपायुक्त सोलन ज़फ्फर इकबाल ने प्राथमिक कृषि सहकारी सभाओं के कम्प्युटरीकरण को प्राथमिक कृषि सहकारी सभाओं के सशक्तिकरण का अहम कदम बताया और सभी पात्र सभाओं को इस परियोजना का लाभ उठाने का आग्रह किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!