क्रिकेट कप कहडो़ग का फाइनल जीत दाड़लाघाट बना  चैंपियन

क्रिकेट कप कहडो़ग का फाइनल जीत दाड़लाघाट बना  चैंपियन।

बाघल टाइम्स

जयनगर ब्यूरो ( 01 दिसंबर) उपमण्डल अर्की के बसंतपूर पंचायत के कहडो़ग में साहिबा युवक मंडल द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब दाड़लाघाट के नाम रहा। करीब पंद्रह दिनों तक चले इस टूर्नामेंट में 26 टीमों ने भाग लिया

जानकारी देते हुए साहिबा युवक मंडल, प्रधान इंद्रजीत ने बताया कि इस अवसर पर युवा बीडीसी सदस्य व हिमाचल प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस, शशिकांत ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। 

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में अर्की क्षेत्र की करीब 26 टीमों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि बुधवार को दाड़लाघाट और कहडो़ग के मध्य फाइनल मुकाबला हुआ जिसमें कहडो़ग टीम ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया । दाड़लाघाट ने निर्धारित 12 ओवरों में 95 रन का लक्ष्य रखा । जवाबी पारी में कहडोग की पूरी टीम 10 ओवरों में 66 रन बना कर सिमट गई। 

 

इस टूर्नामेंट में नीरज मैन ऑफ द मैच, तो हेमचंद्र मैन ऑफ द सीरीज रहे। इसके अलावा सबसे ज्यादा रन हेमराज ने बनाएं और सबसे ज्यादा विकेट राजन ने झटके।

मुख्यतिथि द्वारा विजेता टीम को ट्राफी व 7100 रूपये की राशि तथा उप-विजेता टीम को ट्राफी व 4100 रूपये से नवाजा गया।

 

 इस अवसर पर युवक मंडल हरथू, प्रधान जयप्रकाश , संतराम ठाकुर, अनंतराम, धनीराम, नरपत ठाकुर, मस्तराम ठाकुर दीक्षित, सचिन, जतिन, करण, पंकज, संजय, हेमराज, नमन, राहुल, संजय व साहिबा युवक मंडल के अन्य सदस्यों ने भाग लिया

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!