प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में लक्ष्मीबाई सदन ने मारी बाजी, 

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में लक्ष्मीबाई सदन ने मारी बाजी, 

 

बाघल टाइम्स

अर्की ब्यूरो (27 नवम्बर) बीते शनिवार को संविधान दिवस के मौके पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डूमैहर में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों में शानदार उत्साह और सहभागिता देखने को मिली। विस्तृत जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रवक्ता विजय भारद्वाज ने बताया कि शनिवार दोपहर बाद आयोजित इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विद्यालय के छठी से लेकर आठवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता विद्यालय के तीन सदनों के बीच आयोजित की गई जिसमें छठी से लेकर आठवीं तक के 18 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रत्येक सदन से दो टीमें मुकाबले में थीं तथा तीनों सदनों में शानदार प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। चार चरणों की इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का समापन दो बार रोमांचक टाई ब्रेकर मुकाबले तक चला।

 

 

अंततः लक्ष्मीबाई सदन(A) प्रथम, सुभाष सदन द्वितीय तथा लक्ष्मीबाई सदन(B)तृतीय स्थान पर रहे। विद्यालय के प्रवक्ता यशपाल द्वारा मंच संचालन किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्य लालचंद पाल ने विजेता टीमों को बधाई दी साथ ही सफल आयोजन के लिए अध्यापकों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता से विद्यार्थियों के ज्ञान और समझ में वृद्धि होती है तथा यह कार्यक्रम विद्यालय में नियमित तौर पर आयोजित किया जाता रहेगा।अगले चरण में कक्षा 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

तथा सत्र के अंत में विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!