राष्ट्रीय संविधान दिवस पर राजकीय उच्च विद्यालय हनुमान बडोग में कार्यक्रम का हुआ आयोजन
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (26 नवम्बर)राजकीय उच्च विद्यालय हनुमान बडोग में राष्ट्रीय संविधान दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षा स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हेम चंद द्वारा की गई l

मुख्याध्यापक पी सी बट्टू ने बताया कि इस दिवस को मनाने का उद्देश्य भारत के नागरिकों को संविधान के बारे में जानकारी उपलब्ध कराना है l उन्होंने कहा कि आज का विद्यार्थि देश का भविष्य है इसलिए सभी को संविधान के विषय में पता होना चाहिए । कहा कि संविधान को बनाने में सबसे ज्यादा योगदान व कड़ी मेहनत के साथ राष्ट्रीय भाव पूर्ण अध्ययन डॉ भीम राव अम्बेडकर का है इसलिए यह कृतज्ञ समाज उनके प्रति आदर पूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित करता है l

इस अवसर पर विद्यालय की अध्यापिका तृप्ता ने संविधान दिवस विषय पर जानकारी सांझा की l उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता के बाद भारत को अपना संविधान बनाने के लिए एक संविधान सभा के अंतर्गत प्रारूप समिति का गठन किया गया जिसके अध्यक्ष डॉ भीम राव अम्बेडकर थे l उन्होंने बताया कि 2 वर्ष 11 महीने 18 दिन में डाक्टर अम्बेडकर ने देश का नया संविधान तैयार किया और इसके पश्चात 26 जनवरी 1950 को इसे राष्ट्र कल्याण के लिए लागू कर दिया गया l उन्होंने बताया कि इसके पश्चात 2015 से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर इस दिवस को मनाने की शुरूआत हुई है l
इस मौके पर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हेम चंद ने इस पावन दिवस की बधाई दी l
इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।