बाघल टाइम्स नेटवर्क
24 नवम्बर/ हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला के भुंतर के एक पुल से एक छात्रा ने पार्वती नदी में छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
जानकारी के अनुसार कुल्लू के मौहल में एक निजी स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा ने जिया पुल से पार्वती नदी में छलांग लगा दी। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी । लेकिन अंधेरा होने से छात्रा का पता नहीं लग पाया।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुल के ऊपर छात्रा का बैग और एक सुसाइड नोट भी मिला। ऐसे में बुधवार को पुलिस ने फिर से तलाशी अभियान चलाया तो घटनास्थल से कुछ दूरी पर ब्यास नदी में शव देखा गया। पत्थर के बीच फंसे शव को निकालने के लिए राफ्टिंग बुलाई गई और शव को बाहर निकला गया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू अस्पताल लाया और पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंपा।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुल्लू आशीष शर्मा ने कहा कि ब्यास-पार्वती संगम स्थल के पास से छात्रा का शव बरामद किया है। उन्होंने कहा कि छात्रा चंबा जिला के पांगी क्षेत्र की रहने वाली थी और अपने दादा-दादी के साथ मौहल क्षेत्र में रहती थी। घटना स्थल से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया गया है। पुलिस ने परिजनों के ब्यान दर्ज किए हैं।