महिला आयोग की अदालत पांच को

बाघल टाइम्स नेटवर्क

प्रदेश महिला आयोग की अदालत पांच दिसंबर को लगेगी। चुनाव आचार संहिता के बीच अदालत को लगाने की  अब परमिशन मिल गई है। जिसके चलते अब पहले की तरह ही लंबित मामलों की सुनवाई आयोग की अदालत में लगेगी।

जानकारी के अनुसार आयोग के पास पूरे प्रदेश से एक साल में 178 शिकायतें आई हैं जिसमें से 61 अकेले जिला  शिमला से हैं। महिला आयोग के अनुसार अप्रैल 2021 से मार्च 2022 तक आई इन शिकायतों में ज्यादातर पति और ससुराल पक्ष की ओर से प्रताडि़त करने के मामले हैं।

2020-21 की तुलना में 2021-22 में शिकायतों का आंकड़ा बढ़ा है। महिला आयोग के पास पीडि़त महिलाएं ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से शिकायतें दर्ज करवा सकती हैं। ऑफलाइन शिकायत के लिए महिला आयोग को घटित हुई पूरी घटना, अपने नाम, पते और फोन नंबर के साथ लिखकर अपने नजदीकी डाकघर से स्पीड पोस्ट करके दे सकते है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!