शिमला में नोटों से भरा बैग लेकर भागा बन्दर

बाघल टाइम्स

शिमला ब्यूरो (17 नवम्बर)  शिमला के बन्दर आये दिन सुर्खियों में रहते है  कभी किसी का चश्मा तो कभी  कीमती सामान झपटकर बन्दर लोगों को परेशान करते रहते हैं , लेकिन   इस बार  बन्दर राहगीर  के हाथों से नोटों से भरा बैग छीनकर  भाग गया। दरसल वीरवार को शिमला में माल रोड पर बीएसएनएल के कार्यालय में एक व्यक्ति  फोन का बिल जमा करवाने  जा रहा था।  बन्दर की नज़र बैग ले जा रहे व्यक्ति पर पड़ी और उसके हाथों से नोटों से भरा बैग छीनकर  उत्पाती बंदर भाग गया। देखते ही देखते बीएसएनएल कार्यालय के अंदर और बाहर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।

 

 

दुकानदारों और नगर निगम के कर्मचारियों ने भी बैग वापस लेने के भरसक प्रयास किए। बैग में 75 हजार रुपये थे। बताया जा रहा है कि बंदर कार्यालय की छत पर जाकर बैठ गया। कुछ नोट उसने फाड़कर नीचें फेंक दिए। 70 हजार रुपये मिल गए हैं। एक हजार रुपये के नोट बंदर ने फाड़ दिए और करीब 4 हजार रुपये गायब हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!