बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (17 नवम्बर) राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूमती में वर्षिक एन. एस. एस. शिविर का आयोजन 18 नवंबर से 24 नवंबर तक होगा । जानकारी देते हुए विद्यालय अध्यापक चन्द्रमणि महंत ने बताया कि विशेष कैंप में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का संचालन किया जाएगा। इस कैंप में साफ सफाई तथा गोद लिए गए गांव बढमल में विभिन्न प्रकार के साफ सफाई के कार्य किए जायेंगे। इस कैंप में 56 स्वयंसेवी भाग लेंगे। विशेष कैंप के उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत भूमति के प्रधान योगेश गौतम होंगे तथा कैंप का समापन डॉक्टर जगदीश नेगी उपनिदेशक (उच्च) सोलन द्वारा किया जायेगा।