बाघल टाइम्स नेटवर्क
(17 नवम्बर) हिमाचल प्रदेश के कई जगहो पर बुधवार रात करीब 9:33 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र मंडी जिले के जोगिंद्रनगर में जमीन के भीतर पांच किलोमीटर की गहराई में था।

जानकारी के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.1 मापी गई। मंडी के अलावा कुल्लू, कांगड़ा, बिलासपुर, शिमला में भी तीन से पांच सेकंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसके चलते कई लोग दहशत के चलते अपने घरों से निकलकर खुली जगहों की ओर भाग गए। डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने बताया कि भूकंप से कहीं भी नुकसान की सूचना नहीं है। भुंतर और मनाली में भी भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए।
