शातिरों ने बैंक खाते से उड़ाये 32 हज़ार । प्रसूता को सरकार की आर्थिक सहायता देने के नाम हुई ठगी 

शातिरों ने बैंक खाते से उड़ाये 32 हज़ार । प्रसूता को सरकार की आर्थिक सहायता देने के नाम हुई ठगी 

 

बाघल टाइम्स नेटवर्क

बिलासपुर जिला के स्वारघाट की ग्राम पंचायत मंझेड़ में शातिरों ने स्वास्थ्य विभाग का अधिकारी बन व्यक्ति के बैंक खाते से 32,300 रुपये उड़ा लिए । व्यक्ति ने मामले की शिकायत स्वारघाट थाना में दर्ज करवाई है। उधर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। 

 

पुलिस को दी शिकायत में पवन कुमार, निवासी गांव थापना, डाकघर कुटैहला, तहसील श्री नयनादेवी जी, जिला बिलासपुर ने बताया है कि उसकी पत्नी को फोन आया। फोन पर बात करने वाले व्यक्ति ने बताया कि वह स्वास्थ्य विभाग का अधिकारी है। आपको बच्चा हुआ है और सरकार की तरफ से 14,000 हजार रुपये की राशि आपके खाते में ट्रांसफर की जाएगी, जिसके लिए आपको अपना गूगल पे नंबर देना होगा। पवन की पत्नी ने कहा कि उसका गूगल पे खाता तो नहीं है। इसके बाद बाद ठगों ने पवन कुमार (महिला का पति) को फोन किया और यह विश्वास दिलाने के लिए कि वे सच में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी है। 

इसके बाद उसने उन्हें गूगल पे नंबर दे दिया। शातिर उसे गूगल पे पर एक लिंक भेजा और उसे ओपन करने को कहा, जिसके बाद उसके बैंक से सारे पैसे जो कि 32,300 रुपये थे उड़ा लिए ।

डीएसपी श्री नयनादेवी जी शेर सिंह ने बताया कि छानबीन की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!