बाघल टाइम्स नेटवर्क
दुःखद: खबर : नहीं रहे देश के पहले मतदाता श्याम सरन नेगी,106 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस।
बाघल टाइम्स की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि
O5 नवंबर – घर से वोट डालने के दो दिन बाद देश के प्रथम मतदाता श्याम सरण नेगी का देहांत हो गया। श्याम सरण नेगी भरा-पूरा परिवार छोड़कर शनिवार तड़के इस दुनिया को अलविदा कह गए। 105 वर्षीय नेगी का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस की टुकड़ी और होमगार्ड के जवानों ने हवा में गोलियां चलाकर उन्हें सलामी दी। डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने नेगी के घर पहुंचकर परिवार के लोगों को ढांढस बंधाया और अंतिम यात्रा में शामिल हुए। घर से श्मशानघाट तक करीब 16 किमी की अंतिम यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए।
