बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (04 नवम्बर) पुलिस थाना दाडलाघाट के अंतर्गत चार युवकों से चिट्टा बरामद होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने युवकों को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विधान सभा चुनाव के चलते दाड़लाघाट पुलिसकर्मी गश्त पर थे। इस दौरान शिमला मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर चेकिंग के पश्चात घनागुघाट की तरफ से एक काले रंग की (A/F) आल्टो कार आई । जिसमें चार व्यक्ति राजेन्द्र शर्मा,अरुण कुमार, देश राज तथा अमित कुमार बैठे थे ।पुलिस द्वारा चेकिंग के पश्चात गाड़ी की तलाशी ली गई जिसमें पोलीथीन पारदर्शी पुड़िया बरामद हुई। जिसके अन्दर हल्के पीले रंग का पदार्थ चिट्टा/हेरोईन पाया गया । जो पोलोथीन पुड़िया हेरोईन/चिट्टा का वजन 2.96 ग्राम पाया गया।
डी एस पी संदीप शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
