बाघल टाइम्स
सोलन ब्यूरो (04 नवम्बर) नालागढ़ और बद्दी में पुलिस ने नाके के दौरान दो अलग अलग जगह पर लाखों की नकदी पकड़ी है।
जानकारी के मुताबिक बद्दी पुलिस ने दावत चौक के समीप नाका लगा रखा था। इस दौरान पुलिस ने एक गाड़ी जांच के लिए रोकी। जांच के समय गाड़ी में जम्मू-कश्मीर का एक ठेकेदार सवार था। गाड़ी में 6.50 लाख रुपये मिले।
जब पुलिस ने व्यक्ति से पैसा का ब्योरा मांगा तो वह बताने में असमर्थ रहा। वहीं नालागढ़ पुलिस ने भी एक गाड़ी से 1.60 लाख रुपये बरामद किया। इस पर पुलिस ने यह पैसा चुनाव आयोग की गठित फ्लाइंग स्क्वायड टीम के सुपुर्द कर दिया।

डीएसपी प्रियंक गुप्ता ने बद्दी और नालागढ़ में 8.10 लाख रुपये पकड़े की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पैसे के साथ पकड़े गए लोग यह नहीं बता पाए कि यह पैसा कहां ले जा रहे हैं जिस पर पुलिस ने पैसा चुनाव आयोग की उड़नदस्ते की टीम को सुपूर्द कर दिया।
