राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने 20176 लीटर शराब जब्त की

बाघल टाइम्स नेटवर्क

राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने 20176 लीटर शराब जब्त की

राज्य कर एवं आबकारी आयुक्त यूनुस ने आज यहां बताया कि हिमाचल प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों के अंतर्गत विभागीय कार्यबल पड़ोसी राज्यों के साथ समन्वय बनाकर अंतर्राज्यीय शराब तस्करों के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई कर रहा है। आबकारी लाइसेंसियों के परिसरों एवं गोदामों का भी निरीक्षण किया जा रहा है। उन्हांेने कहा कि आबकारी अधिनियम एवं उसके अंतर्गत बनाये गए नियमों के अनुसार जारी किये गए लाइसेंस में वर्णित शर्तों की अनियमितता पाये जाने पर भी सख्त कार्रवाई की जा रही है। 

 

यूनुस ने कहा कि जिला बिलासपुर मे कार्यबल द्वारा लाइसेंस परिसर का निरीक्षण किया गया और यहां पर लाइसेंस की वर्णित शर्तों के अनुरूप कार्य नहीं किया जा रहा था। निरीक्षण के दौरान कार्यबल ने 850 पेटी (10200 बोतलें) को अपने कब्ज़े में लेकर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए परिसर को सील कर दिया है।

 

उन्होंने कहा कि कार्यबल द्वारा राजस्व जिला बद्दी मे लाईसेंसी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 840 पेटी (10080 बोतलें) को अपने कब्ज़े में लिया है क्योंकि लाईसेंसी द्वारा आबकारी घोषणाओं में वर्णित शर्तों की उल्लंघना की गई थी। 

 

उन्होंने कहा कि जिला ऊना में भी लाईसेंसी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई है। कार्यबल ने परिसर का निरीक्षण किया तथा अनियमितता पाये जाने पर परिसर में रखे 435 पेटी (5220 बोतलें) को कब्ज़े में लेकर स्टॉक को सील कर दिया है। 

 

आयुक्त ने कहा कि लाईसेंसी द्वारा लाइसेंस में वर्णित शर्तों के अनुसार बिक्री एवं भण्डारण न करने के कारण जिला मण्डी में भी कार्यबल ने कार्रवाई करते हुए 113 पेटी (1356 बोतलें) को कब्ज़े में लेकर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की है।

 

उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त प्रदेश के अन्य भागों में भी कार्रवाई करते हुए कार्यबल ने 955 लीटर अवैध कच्ची शराब को आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए मौके पर नष्ट किया।

 

यूनुस ने बताया कि प्रदेश में आदर्श चुनाव संहिता लागू है और कार्यबल प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों एवं भीतरी भागों मे शराब के विरुद्ध सख्त कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने कहा कि अवैध शराब का कारोबार करने वालों पर विभाग कड़ी नज़र रख रहा है और सूचना मिलने पर इनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। प्रदेश में नाका लगाकर वाहनों की सघन तलाशी की जा रही है। विभागीय अधिकारी 24/7 अपने कार्य क्षेत्रों में मुस्तैदी से कार्य कर रहे हैं।

 

शराब की किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों के विरुद्ध टोल फ्री नंबर 1800-180-8062 पर सम्पर्क करे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!