बाघल टाइम्स
सोलन ब्यूरो – विधान सभा चुनाव के दौरान राज्य कर एवं आबकारी विभाग नशे के सौदागरों पर पैनी नजर रखना शुरू कर दी है। इसी के चलते बरोटीवाला-हरिपुर मार्ग पर शराब से भरा पिकअप वाहन पकड़ा। जानकारी के मुताबिक वाहन में 100 पेटियां अंग्रेजी शराब चुनाव में इस्तेमाल के लिए सप्लाई की जा रही है।
राज्य कर एवं आबकारी विभाग उप-आयुक्त ने प्रीतपाल सिंह ने बताया कि विभाग को हरिपुर मार्ग पर एक वाहन मे शराब होने की सूचना मिली जिस पर विभाग ने वाहन का पीछा किया। कुछ दूरी के बाद जैसे ही विभाग की टीम ने वाहन को रोका तो चालक उन्हें देख कर वाहन खड़ा करके फरार हो गया। पिकअप में करीब 100 पेटियों में 1,200 बोतलें रॉयल स्टैग व्हीस्की की थी। इसके पश्चात विभाग द्वारा शराब से भरे वाहन को बरोटिवाला पुलिस के हवाले कर दिया।
उधर, डीएसपी प्रियंक गुप्ता ने शराब पकड़ने की पुष्टि की है।

