बाघल टाइम्स
सोलन ब्यूरो (28 अक्तुबर) पुलिस थाना बद्दी के अंतर्गत एक 23 वर्षीय युवक की हत्या का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया तथा आगामी कार्यवाही में जुट गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डोरियां गांव का युवक हरभजन सिंह पुत्र गुरनाम सिंह बीते बुुधवार शाम करीब 9:00 बजे बाइक पर घर से निकला लेकिन रात भर नहीं लौटा। युवक के नहीं लौटने पर परिजनों ने बद्दी थाने में इसकी सूचना दी। इसके साथ ही मृतक युवक के परिजनों ने भी युवक की तलाश शुरू कर दी।
वीरवार दोपहर को युवक के चाचा बलविंदर सिंह ने उसका शव औद्योगिक क्षेत्र दबनी के डोडूवाल चौक के समीप झाड़ियों में देखा, लेकिन मृतक का मौके पर बाइक नहीं मिला। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

उधर, एएसपी नरेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही उन्होंने मौके का दौरा किया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ भेज दिया।
