बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (05अगस्त) शुक्रवार को भाजपा अर्की मण्डल की विशेष बैठक लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में मण्डल अध्यक्ष डी0के0 उपाध्याय की अध्यक्षता मैं सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रतन सिंह पाल तथा पूर्व विधायक गोविन्द राम शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे ।
जानकारी देते हुए मंडल महामंत्री यशपाल कश्यप ने बताया कि बैठक का मुख्य एजेंडा हर घर तिरंगा रहा। निर्णय लिया गया कि विधानसभा क्षेत्र अर्की में दस हजार झण्डे लगाए जाएंगे , जो कि भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा हर घर पहुंचाए जाएंगे।

इसके अतिरिक्त बैठक में संगठन को मजबूत करने का भी संकल्प लिया गया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को एकजूट हो कर काम करना होगा। तथा सभी कमल के फूल के लिये काम करें।
इस अवसर पर प्रतिभा कंवर, आशा परिहार , राकेश ठाकुर, जयनन्द शर्मा,सन्त राम ठाकुर, ओ0पी0 गांधी , अमर सिंह परिहार , कमलेश पवँर, भगत सिंह वहलवाल, संतोष शुक्ला, बाबू राम पंवर, धर्मा, नीम चंद ठाकुर, सन्त राम भारद्वाज, प्रेम चोपड़ा, परषोत्तम ठाकुर, जगदीश्वर शुक्ला, सुरेश जोशी , सुनन्दा गौतम, राजेश महाजन,विनोद सोनी, राजकुमार, ओमप्रकाश शर्मा,सावित्री कश्यप,हेमलता कौशल,रीना भारद्वाज, दलीप पाल , भावना गुप्ता, कांता भारद्वाज, रूप राम शर्मा, पूनम, अनूप चौहान आसिफ चौधरी, सुनील डोगरा सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
