बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (04 अगस्त) वीरवार को ग्राम पंचायत शेरपूर के गाँव बपडोंन के साथ लगते जंगल मे रेडक्रास सोसाइटी अर्की के सहयोग से पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए एसडीएम अर्की केशव राम कोली ने बताया कि
राजकीय प्राथमिक पाठशाला बपडोंन के समीप पौधरोपण किया गया जिसमें फलदार पौधों के अलावा विभिन्न प्रजातियों के लगभग एक हजार पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीणों के अलावा विद्यालय प्रशासन, छात्र-छात्राओं,महिला मंडल,युवक मण्डल, पंचायत, प्रतिनिधियों, ,नेहरू युवा केन्द्र सहित विभागों के अधिकारी कर्मचारियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

उन्होंने कहा कि पौधरोपण करने से न केवल पर्यावरण को बचाया जा सकता है बल्कि प्रदेश को हरा भरा रखने के लिए भी समाज के सभी लोगों को वन महोत्सव में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए ।

उन्होंने लोगों से अपील की कि ग्रामीण क्षेत्रों के साथ लगते जंगलों में फलदार पौधे लगाएं जिससे जंगली जानवरों से किसानों को अपनी फसलों को बचाने में काफी मदत मिल सकती है। इस अवसर पर उपमंडल के विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।