बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (04 अगस्त) वीरवार को राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूमती के एनएसएस और इको क्लब, के छात्र-छात्राओं द्वारा ग्राम चुनाड, डाडल, भूमती में पौधारोपण का आयोजन किया गया। विद्यालय अध्यापक चंद्रमणी महंत ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्र छात्राओं द्वारा आम, जामुन, आवंला,रिठा, गरवेलिया सहित विभिन्न प्रजातियों के लगभग सौ पौधे रोपित किये गए।
इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य हेमराज गौड़ ने छात्रों को प्रोत्साहित किया तथा उनके द्वारा रोपे हुए पौधों का भावी संरक्षण करने का आह्वान भी किया ।

इस अवसर पर एन एस एस प्रभारी संतोष कुमार ठाकुर, सुमन वर्मा तथा इको क्लब प्रभारी तारीका शर्मा सहित अन्य अध्यापक मौजूद रहे।
