बाघल टाइम्स
दाड़लाघाट ब्यूरो (17 जुलाई) पुलिस थाना बागा के अंतर्गत एक व्यक्ति और उसकी पत्नी का रास्ता रोकने व मारपीट करने की शिकायत की दर्ज हुई है पुलिस ने व्यक्ति की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मनसाराम पुत्र पूर्ण चंद गांव समतयाड़ी (कंधर) ने शिकायत दी है कि जब यह अपने खेत से अपनी पत्नी हीरामणि सहित अपने घर को आ रहा था तो मनोज कुमार इसकी कार के पास से रेत निकाल रहा था तो इसने इसे ऐसा ना करने को कहा तो उसी समय मनोज कुमार अपने घर से डंडा लेकर आया तथा इसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी तथा गंदी गंदी गाली गलौच करने लगा।

जब इसकी पत्नी इसे बचाने लगी तो मनोज ने इसकी पत्नी के साथ भी डंडे से मारपीट की तथा इसका व इसकी पत्नी का रास्ता रोककर मारपीट की व जान से मारने की धमकियां देने लगा ।

मनोज कुमार की पत्नी सरला देवी ने भी इसकी पत्नी को डंडे से मारा लड़ाई झगड़े से इसकी दोनों हाथों की अंगुलियों पर व शरीर के अन्य हिस्से में चोट आई है
मामले की पुष्टि डी एस पी प्रताप सिंह ने की है।