बाघल टाइम्स
दाड़लाघाट ब्यूरो (05 जुलाई)पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंतर्गत गांव हनुमानबड़ोग के एक व्यक्ति की बीमारी के कारण मृत्यु हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में ले लिया तथा आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दिला राम ने पुलिस को बताया कि 72 वर्षीय कृष्ण चन्द पुत्र चन्दु राम निवासी गांव हनुमान बड़ोग बीते सोमवार को इनके घर दाड़लाघाट आया हुआ था तथा खाना खाने के बाद इनके घर के कमरे में सो गया था। मंगलवार सुबह देखा तो कृष्ण चन्द अपने बिस्तर में ही मृत पाया गया ।इसकी सूचना पुलिस को दी गयी।पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंकर शव को कब्जे में में ले लिया।

डीएसपी प्रताप सिंह ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक कृष्ण चन्द काफी दिनों से दमा की बीमारी से ग्रसित था,जिसकी मृत्यु बीमारी होने के कारण हुई है उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
