सुबह  देश राज्यों से  बड़ी खबरे

             बाघल टाइम्स नेटवर्क

       सुबह  देश राज्यों से  बड़ी खबरे शनिवार, 02 जुलाई  

🔸देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 17 हजार से ज्यादा नए केस, 23 मरीजों की मौत

🔸सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा को लगाई कड़ी फटकार, कहा- पूरे देश से माफी मांगे, उदयपुर की घटना उन्हीं की वजह से हुई

🔸नूपुर शर्मा पर डबल बेंच की टिप्पणियों को वापस लिया जाए, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस के समक्ष दाखिल की गई Letter Pettition

🔸कन्हैयालाल हत्याकांड: उदयपुर के SP, IG हटाये गए, दोनों आरोपी अजमेर जेल में किए शिफ्ट

🔸द्रौपदी मुर्मू पर तो हम भी राजी हो जाते, पर BJP ने बताया ही नहीं: ममता

🔸असम के तिनसुकिया में उल्फा और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, एक विद्रोही मारा गया

🔸पाकिस्तान उपचुनाव में छाए सिद्धू मूसेवाला, इमरान की पार्टी ने पोस्टरों पर छपवाए फोटो

🔸 आज से देश में सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध, झंडे, गुब्बारे सहित 19 उत्पाद पर लागू होगा नियम*

 

🔸शिंदे अब ‘शिवसेना नेता’ नहीं:उद्धव ने पद से हटाया, पार्टी तोड़ने की कोशिश का लगाया आरोप

🔸राहुल गांधी ने केरल के वायनाड में किया रोड शो:अपने ऑफिस का भी किया दौरा, यहां 24 जून को हुई थी तोड़फोड़

🔸बिना पायलट पहले कॉम्बैट एयरक्राफ्ट ने उड़ान भरी:टेकऑफ से लैंडिग तक सब प्लान के मुताबिक, DRDO के साथ देश को भी बड़ी कामयाबी

🔸तिहाड़ में कैदियों और कर्मचारियों के बीच हाथापाई:16 कैदी और 7 जेल कर्मचारी घायल; 5 महीने में तीसरी घटना

🔸राजस्थान में इंटरनेट कर्फ्यू खत्म, 12 जिलों में नेट चालू, पांच जिलों में आज सुबह खत्म होगी नेटबंदी

🔸महाराष्ट्र : CM बनते ही एकनाथ शिंदे ने पिछली सरकार के एक बड़े फैसले को पलटा तो ‘नाराज’ हुए उद्धव ठाकरे

🔸BJP National Executive Meet: हैदराबाद में आज से मंथन; परिवारवाद के खिलाफ मुहिम को और धार देगी भाजपा

🔸Manipur: भूस्खलन में मरने वालों की संख्या हुई 20, अब भी 44 लोग लापता, राहत एवं बचाव कार्य जारी

🔸हांगकांग : अमेरिका-ब्रिटेन के आरोप खारिज कर शी जिनपिंग ने किया एक देश दो प्रणाली नीति का बचाव

🔸राजस्थान में आज भारी से अतिभारी बरसात का अलर्ट, पुर्वी जिलों में झमाझम बरसेंगे बादल

🔹IND vs ENG 5th Test 2022 Highlights: ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा के नाम रहा एजबेस्टन टेस्ट का पहला दिन, टीम इंडिया का स्कोर 338/7

 

       

               

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media
error: Content is protected !!