बाघल टाइम्स नेटवर्क
हिमाचल का कुल्लू जिला शर्मसार हुआ है। यहां एक युवक 13 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर फ़रार हो गया है। पीड़ित नाबालिक के परिजनों की शिकायत पर महिला थाना कुल्लू में मामला दर्ज कर लिया है, और युवक की तलाश जारी है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, भुंतर क्षेत्र की 13 वर्षीय नाबालिग को 12वीं क्लास में पढ़ने वाले एक युवक ने बहला फुसलाकर कुछ दिनों के लिए अपने साथ रखा। इस दौरान युवक ने नाबालिक के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। जिसके बाद पीड़िता के परिजनों ने महिला पुलिस थाना कुल्लू में युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है।

मामले की पुष्टि करते हुए, कुल्लू एसपी सागर चंद ने कहा कि पीड़ित परिवार भुंतर क्षेत्र का रहने वाला है. पीड़िता की माता ने महिला पुलिस थाना में युवक के खिलाफ शिकायत दी है।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने पीड़ित नाबालिक की मेडिकल जांच करवाई है. और फरार आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें जगह- जगह पर दबिश दे रही है।