बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (17 जून) अर्की के जयनगर में 19 जून को विशाल दंगल का आयोजन किया जा रहा है जिसमें हिमाचल प्रदेश सहित बाहरी राज्यों के नामी गिरामी पहलवान अपना दमखम दिखाएंगे । कमेटी सदस्य हेमराज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जयनगर का विशाल दंगल राविवार 19 जून को आयोजित किया जाएगा । उन्होंने बताया कि दंगल दोपहर ठीक 1 बजे शुरू हो जाएगा तथा करीब 7:30 बजे इसका समापन हो जाएगा । उन्होंने बताया कि दंगल में हिंदुस्तान के नामी गिरामी पहलवान अपना दमखम दिखा कर लोगों का मनोरंजन करेंगे।

 शर्मा ने  बताया कि दंगल में प्रथम पुरस्कार (माली ) 51  हज़ार तथा द्वितीय पुरस्कार  (छोटी माली) 31 हजार  रूपए,  तृत्य पुरस्कार 21  हज़ार  और  चौथा पुरस्कार  11 सौ,  जो की 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों को  दिया जाएगा।