शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरे

          बाघल टाइम्स नेटवर्क

              शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरे

*1* भारत के प्रसिद्ध संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा का निधन, 84 साल की उम्र में ली अंतिम सांस,पीएम मोदी बोले- सांस्कृतिक दुनिया पर पड़ेगा गहरा असर

*2* गुवाहाटी : पूरे असम से हटेगा अफस्पा, गृह मंत्री शाह ने की राज्य पुलिस की तारीफ, बोले- भटके युवाओं को राह पर लाई

*3* आदिवासी सत्याग्रह रैली में बोले राहुल गांधी, जिस ‘मनरेगा’ को रद्द करना चाहती थी BJP, कोरोना में वही आया काम

*4* लखीमपुर कांड: प्रियंका गांधी का हमला, कहा-सरकार ने किसानों के साथ खड़े होने के बजाय अपने मंत्री का समर्थन किया

*5* सिंधिया ने एक्सपीरियंस स्टूडियो ऑन ड्रोन किया लॉन्च, कहा- 2030 तक भारत को अंतर्राष्ट्रीय ड्रोन हब लीडर बनाना है

*6* ‘5 दशकों तक देश को बेदर्दी और बेशर्मी से लूटने के कर्ज तले दबी हुई है कांग्रेस’, नकवी बोले- चिंतन करें पार्टी

*7* पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि मोहाली में हुए ब्लास्ट की जांच पुलिस कर रही है. जिसने भी हमारे पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश की उसे बख़्शा नहीं जाएगा

*8* बीजेपी नेता तजिंदर बग्गा को मिली बड़ी राहत: 5 जुलाई तक नहीं होगी गिरफ्तारी

*9* HC से राहत मिलने के बाद बग्गा ने केजरीवाल को दी चुनौती, बोले- एक नहीं 100 फर्जी FIR करा दो, हम झुकने वाले नहीं

*10* दिल्ली:हिंदू संगठनों ने की मांग, विष्णु स्तंभ हो कुतुबमीनार का नाम; पूजा करने की भी मिले इजाजत

*11* कोर्ट: मध्य प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनावों के लिए दो सप्ताह में अधिसूचना जारी करने का निर्देश

*12* राजस्थान:भरतपुर में आपस में भिड़े दो समुदाय, आधे घंटे तक हुई पत्थरबाजी, इलाका छावनी में तब्दील,भरतपुर में पुराने विवाद में दो समुदायों ने एक दूसरे पर पत्थर और कांच की बोतलों से हमला किया। मामले में पुलिस ने 15 लोगों को हिरासत में लिया है।

*13* रिपोर्ट: महंगाई से फिलहाल राहत की उम्मीद नहीं, अप्रैल में 18 महीने के उच्च स्तर पर पहुंचने के आसार

*14* लखिमपुर खिरी कॉड:पुलिस कस्टडी में भी मूंछों पर ताव देता दिखा आशीष मिश्रा, फुल टशन का सामने आया Video

*15* मुंबई में रेलवे प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 15 दिनों के लिए 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये की गई है. रेलवे ने यह कदम गर्मियों में बढ़ती भीड़ को रोकने के लिए और गलत तरीके से चन पुलिंग को रोकने के लिए उठाया है

*16* आगे बढ़ रहा चक्रवात असानी, कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, कई फ्लाइट्स रद.

*17* 300 अरब नहीं चुकाए तो पाकिस्तान की बत्ती गुल कर देंगे… चीनी कंपनियों ने दी खुली धमकी

*18* श्रीलंका में गुस्साई भीड़ ने मंत्रियों के घरों में लगाई आग, स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहा अमेरिका

*19* गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार सेंसेक्स- करीब 100 अंको के साथ निचे गिर कर बंद हुआ। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media
error: Content is protected !!